Sunday, 18 December 2016

तेरे दर पे आये हैं....(दुर्गा माता का भजन)

ओ मेरी शेरावाली माँ,  तेरे दर पर आए हैं ।
भर दे सबकी झोली , बडी दूर से आए हैं ॥

तू सबकी दाती मा हम सब तेरे भिखारी
हम दर-दर भटके मा तू करती सेर सवारी

तेरे दर पे मा हम नतमस्तक होने आए हैं----
शेरावाली मां ........!!

कोई कहे तुझे दुर्गा मां कोई कहे भवानी
तु सबसे बलशाली री मां कोई तेरा सानी

दिखा दे दर्श री मां ये आस लेकर आए है
शेरावाली मां तेरे दर .......!!

कोई नहीं मेरा अपना मां एक तु है सहारा
सब द्वारो मे मां एक प्यारा तेरा द्वारा

धर दे सिर पे हाथ री माँ तेरा आशीष पाने आए हैं
शेरावाली माँ तेरे दर.......!!

झुका तेरे चरणों मे माँ तेरी दया री पाया है
हम सब पे री मां तेरे आंचल छाया है

देवसर अाली मां हमने चहुं ओर तेरे दीप जलाए है

शेरावाली माँ तेरे...........।।

No comments:

Post a Comment