Wednesday, 18 October 2017

सभी देशवासियों को दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं...........

सभी मित्रगण भाई बहनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

Shree Ram Building Contractor
Ajitgarh (Sikar) Raj.

Manish Saini - 9799063358

www.shreerambuildingcontractor.blogspot.com

और

Lakshya Associates
A Unit Of Architecture
Ajitgarh (Sikar) Raj.

Ram Swami Ajitagerh -  9829347414

और

👚श्री नारायण वस्त्र बैंक अजीतगढ़👚
अजीतगढ़ (सीकर) राज.

और

राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme)
अजीतगढ़ (सीकर) राज.

Wednesday, 4 October 2017

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (राष्ट्रीय सेवा योजना)

मत मारो तुम कोख में इसको।
इसे  सुंदर  जग  में आने दो।।

छोड़ो तुम अपनी सोच ये छोटी।
इक  माँ को  ख़ुशी  मनाने दो।।

बेटी के आने  पर अब तुम।
घर में घी के दिये जलाओ।।

आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ।
बेटी    बचाओ    बेटी    पढ़ाओ।।

लक्ष्मी का कोई रूप कहे है।
कोई  कहता  दुर्गा  काली।।

फिर क्यों न कोई चाहे घर में।
इक  बिटिया  प्यारी-प्यारी।।

धन्य ये कर दे जीवन सबका।
जो तुम इस पर प्यार लुटाओ।।

आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ।
बेटी     बचाओ     बेटी     पढ़ाओ।।

ये आकाश में गोते लगाती।
यही तो कहलाती मर्दानी।।

यही तो है कल्पना चावला।
यही तो है झाँसी की रानी।।

इनको देकर के पूरी शिक्षा।
अपना   कर्तव्य   निभाओ।।

आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ।
बेटी     बचाओ     बेटी     पढ़ाओ।।

...................................................

Shree Ram Building Contractor

Ajitgarh (Sikar) Raj.

........................................................

National Service Scheme

Govt. Sr. Sec.School

Ajitgarh (Sikar) Raj.

Manish Saini :   ms3799495@gmail.com

                            09799063358

Sunday, 1 October 2017

पापा की परी हूँ मैं......एक मार्मिक कविता

मैं   भी   लेती   श्वास   हूँ ।
पत्थर   नहीं   इंसान   हूँ ।।

कोमल   मन   है   मेरा ।
वही  भोला  सा  है चेहरा ।।

जज़बातों   में   जीती   हूँ ।
बेटा   नहीं,  पर   बेटी   हूँ ।।

कैसे   दामन   छुड़ा   लिया ।
जीवन के पहले ही मिटा दिया।।

तुझ   से   ही   बनी   हूँ ।
बस  प्यार  की  भूखी  हूँ ।।

जीवन    पार    लगा    दूंगी ।
अपनालों, बेटा भी बन जाऊँगी ।।

दिया   नहीं   कोई   मौका ।
बस  पराया  बनाकर  सोचा ।।

एक   बार  गले  से  लगा  लो ।
फिर चाहे हर कद पे आज़मालो ।।

हर  लड़ाई  जीत  कर  दिखाऊंगी ।
मैं अग्नि में जलकर भी जी जाऊँगी ।।

चंद  लोगो  की सुन ली  तुमने ।
मेरी   पुकार   ना   सुनी  तुमने ।।

मैं  बोझ  नहीं, भविष्य  हूँ ।
बेटा   नहीं,  पर   बेटी   हूँ ।।

............................................ Shree Ram Building Contractor

Ajitgarh (Sikar) Raj.

Manish Saini  :  
Call Now.        :  ms3799495@gmail.com
Contact           :    09799063358