मत मारो तुम कोख में इसको।
इसे सुंदर जग में आने दो।।
छोड़ो तुम अपनी सोच ये छोटी।
इक माँ को ख़ुशी मनाने दो।।
बेटी के आने पर अब तुम।
घर में घी के दिये जलाओ।।
आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।
लक्ष्मी का कोई रूप कहे है।
कोई कहता दुर्गा काली।।
फिर क्यों न कोई चाहे घर में।
इक बिटिया प्यारी-प्यारी।।
धन्य ये कर दे जीवन सबका।
जो तुम इस पर प्यार लुटाओ।।
आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।
ये आकाश में गोते लगाती।
यही तो कहलाती मर्दानी।।
यही तो है कल्पना चावला।
यही तो है झाँसी की रानी।।
इनको देकर के पूरी शिक्षा।
अपना कर्तव्य निभाओ।।
आज ये संदेशा पूरे जग में फैलाओ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।।
...................................................
Shree Ram Building Contractor
Ajitgarh (Sikar) Raj.
........................................................
National Service Scheme
Govt. Sr. Sec.School
Ajitgarh (Sikar) Raj.
Manish Saini : ms3799495@gmail.com
09799063358