Thursday, 27 December 2018

भारतीय नारी शक्ति

औरत को कोमल कहने वालो सुनलो मेरी बात।
आओ आज तुम्हे बतलाऊ औरत की औकात।।

यदि औरत कोमल होती तो, प्रसव की पीड़ा कैसे सहती।
अंतरिक्ष तक न वो पहुंचती, घूँघट में ही सिमटी रहती।।

इंदिरा सी बन कर न करती वो देश पे बरसो राज।
हाथों में तलवार थामकर अंग्रेजो से न वो लड़ती।।

निज सतीत्व की रक्षा हेतु, पद्मावती सा जोहर न करती।
पन्ना बन निज सूत का ही वो करती न बलिदान।।

यदि होती अबला नारी तो, नरमुंडों का हार न पहनती।
और कभी वो दुर्गा बन कर दुष्टों का संहार न करती।।

शब्दों में ही देखलो अंतर, नारी नर पर भारी है।
राधा- श्याम और सीता-राम में भी, औरत की पहली बारी है।।

नारी बिना न पूरी होती मर्दो की ये जाति।
यदि नारी न होती जग में सृष्टि बंजर रह जाती।।

सब कुछ सूना होता, हर देहरी मरघट कहलाती।
एक औरत ही पूरा करती सृष्टि और समाज।।

औरत को बस देह न समझो, वो तो एक चिंगारी है।
इज्जत दो तो जान लुटा दे , वर्ना सिंहनी बन दहाड़ी है।।

.....................................................................

Shree Ram Building Contractor

Manish Saini ......

Ajitgarh, (Sikar) Rajasthan
Mob. 09799063358
ms3799495@gmail.com