Monday, 3 July 2017

देश की हालत पर मेरा मन रो रहा है...

मेरे देश का ये नौजवा, सिगरेट के धुएं में खो रहा है ।
वक्त की फिक्र छोड़ कर, गहरी नींद में सो रहा है ।।

फुटपाथ भरा है बचपन से, ये भूखा नंगा रो रहा है ।
कैसे बचाऊ इस यौवन को मैं, ये नर्क के गर्त में खो रहा है ।।

रोज गोलियां चलती है यहाँ पर, अपना ही अपने खो रहा है ।
बम की नित नित बौछारों से, विध्वंश ये कैसा हो रहा है ।।

सीताओ के संग ये देखो, लव-कुश का अपहरण हो रहा है ।
अस्मत लुटती है बहनों की, वहशीपन नित ये हो रहा है ।।

कुर्सी का भूखा इस देश का नेता, बीज नफरत के बो रहा है ।
गाँधी नेहरु के इस देश का, हाल ये कैसा हो रहा है ।।

नोट के बदले जमीर बिकी है, लोकतंत्र ये खो रहा है ।
मेरे देश की ऐसी हालत से, मेरा मन कितना रो रहा है ।।

__________________________________

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवनी और कविताओं के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।
@[218807868525037:0]

https://www.facebook.com/%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%B0-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AE%E0%A4%A3%E0%A4%BF-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A3%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AA-218807868525037/
.......................

Shree Ram Building Contractor

Jagadish Puri Mod, Shahpura Road, Riico Industries Area,
Ajitgarh (Sikar) Rajasthan

Manish Saini   :   ms3799495@gmail.com
       Mob. No.   :   09799063358